देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अक्सर अपने बयानों को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं। बीते रविवार को देहरादून के नकरौंदा में स्थित क्षत्रिय कल्याण समिति के नवनिर्मित सामुदायिक भवन के उद्घाटन पर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहां कि राष्ट्र और अपनी कौम के लिए हर व्यक्ति को आगे रहना चाहिए, जो समाज अपने देश और कौम के लिए चिंता नहीं करता उस समाज का पतन जल्द हो जाता है। उन्होंने कहा कि शास्त्र हमारे धर्म के मार्गदर्शक हैं, लेकिन धर्म और देश की रक्षा के लिए शस्त्र भी उतने ही जरूरी है जितने कि शास्त्र। इसलिए हमारे एक हाथ में शास्त्र और दूसरे में शस्त्र होना चाहिए।
त्रिवेंद्र ने समाज का आह्वान किया कि हमें अपने देश और कौम की रक्षा के लिए हमेशा सजग रहना होगा और अपने धर्म के कमजोर लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आना होगा। आज हम तमाम संगठन तो बना लेते हैं, लेकिन छोटी-छोटी चीजों को लेकर के उसमें ऐसे मतभेद पैदा हो जाते हैं कि वे संगठन अकाल मृत्यु के कारण बन जाते हैं। इसलिए संगठनों का गठन तभी हो जब हमारे पास कोई ठोस लक्ष्य हो और हम उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समर्पित होकर काम करने के लिए तैयार हों।