देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा की पत्नी ने रायपुर थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन और गाली-गलौज करने के मामले में रायपुर थाने तहरीर दी है। किरण वर्मा निवासी केवल विहार सहस्त्रधारा रोड ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उनके घर के बाहर कुछ लोग शोर कर रहे थे। इनमें से कुछ लोगों ने गले में एक राजनीतिक दल का पटका डाला हुआ था, जो कि उनके पति महिम वर्मा का नाम लेकर गाली-गलौज कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने उन व्यक्तियों की फोटो और वीडियो भी बना ली। जब उनसे गाली-गलौज करने का कारण पूछा गया तो वो मौके से भाग गए। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।