देहरादून: शनिवार की दोपहर लक्ष्मणझूला के मस्तराम घाट पर गंगा में नहा रहा हरियाणा निवासी युवक डूब गया। करीब डेढ़ घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव गंगा से बरामद किया।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि युवक की पहचान विकास मदान (30 ) निवासी वेस्ट राम नगर, सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है। विकास के साथ एक महिला और एक पुरुष मित्र भी यहां घूमने आए थे।