देहरादून : बीसीसीआई की तरफ से इस बार भी देहरादून में टाटा आईपीएल फैन पार्क आयोजित किया जा रहा है। इस बार परेड मैदान पर 8 और नौ अप्रैल को यह आयोजन होगा। जिसमें क्रिकेट प्रेमी निशुल्क रूप से आईपीएल के लाइव मैच का आनंद बड़ी स्क्रीन पर ले पाएंगे। यहां मैच देखने का मजा ही कुछ अलग होगा। आयोजन की जिम्मेदारी बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को दी है। आज और कल दो-दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच शाम 3.30 बजे और दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दर्शकों के लिए दोपहर 1.30 बजे से परेड ग्राउंड के गेट खोल दिए जाएंगे।सीएयू प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि देशभर में देहरादून समेत 45 शहरों में क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी।