देहरादून: प्री-वेडिंग शूटिंग के बहाने दो शातिरों ने नजीबाबाद के फोटोग्राफर को देहरादून बुलाया। यहां बाकायदा उन्हें होटल ठहराया और फिर उनका कीमती सामान चोरी कर लिया। इसमें ड्रोन कैमरा समेत अन्य शूटिंग उपकरण शामिल थे। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, बीती 4 अप्रैल को अंकित कुमार निवासी बसेड़ा पोस्ट दुधली नजीबाबाद उत्तर प्रदेश ने पुलिस को शिकायत दी कि एक अप्रैल 2023 को दीपेंद्र उर्फ अनुज कुमार ने उसे प्री वेडिंग शूट के लिए शिमला बाईपास स्थित एक होटल में बुलाया। इस दौरान उसका सारा शूटिंग का सामान अभियुक्त अपने दोस्त के हवाले छोड़ उसे खाना खिलाने बाहर ले गया और वहीं से फरार हो गया। वह जब होटल में लौटा तो देखा वापस कमरे से शूटिंग का सारा सामान गायब था।
मामले की जांच पटेलनगर पुलिस को दी गई। मामले की जांच करते हुए पुलिस द्वारा टीम तैयार की गई और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्राप्त सूचना के तहत पित्थुवाला के पास से चोरी के सामान के साथ एक बाइक को पुलिस द्वारा रोका गया, लेकिन बाइक को तेज़ी से भगाने के चक्कर में अभियुक्त सड़क किनारे गिर गए। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम अनुज कुमार निवासी श्रवणपुर थाना नजीबाबाद उत्तर प्रदेश (उम्र 31 वर्ष) और लव लोहिनाल निवासी फूल बाग कॉलोनी धामपुर (उम्र 27 वर्ष) बताई गई। अभियुक्त गणों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से बिजनौर के निवासी है और सहस्त्रधारा में किराए के कमरे में रहते हैं। अनुज ने ऑनलाइन प्री वेडिंग शूट के ऐड को देखा और अनुज ने दीपेंद्र बनकर महंगे कैमरे चोरी करने की योजना बनाई। जिसके बाद अपनी शादी की प्रे वेडिंग शूट का बहाना बनाकर अभियुक्तों ने पीड़ित का सामान होटल से चोरी कर लिया।