देहरादून: हरिद्वार जनपद के अधिवक्ता से रंगदारी मांगने पर पुलिस ने अल्मोड़ा जेल में बंद गैंगस्टर कलीम और हरिद्वार जेल में बंद कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। चार दिन पहले अधिवक्ता के मोबाइल पर राठी और कलीम के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने मोबाइल और तमंचे के साथ सागर चौहान निवासी सैनिक कॉलोनी रुड़की और अभय शर्मा निवासी खड़खड़ी हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।