देहरादून: यूकेएसएसएससी ने जुलाई 2021 में वन दरोगा के 316 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा करवाई थी। जिसमें धांधली की शिकायत मिली थी। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पाहचान प्रवीण कुमार निवासी देवनगर सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। वह हरिद्वार में एक इन्स्टीट्यूट का संचालक था। उसी के इंस्टिट्यूट में परीक्षा करवाई गई थी। आरोप है कि यहां 15 अभ्यर्थियों से 8 से 10 लाख रुपए लेकर नकल करवाई गई। इस मामले में चार लोग पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।