देहरादून: हरिद्वार जनपद स्थित मंगलोर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर से टकराने पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। शव की शिनाख्त गणेश निवासी कृष्णा कालोनी हतसाल उत्तम नगर दिल्ली के रूप में हुईं है। पुलिस को शव डिवाइडर के बीच मिला है। जबकि पास ही बाइक भी थी।