एंबुलेंस से शराब तस्करी करने वाले गिरोह का रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने किया पर्दाफाश

 

देहरादून: देहरादून- ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी थाना पुलिस ने क्षेत्र में एंबुलेंस से शराब तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। एंबुलेंस में महिला को मरीज बनाकर ले जाया जा रहा था। गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने जब एंबुलेंस की चेकिंग की गई तो उससे 20 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / डीआईजी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, 30 मार्च की रात को रानीपोखरी के थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ क्षेत्र में हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान देहरादून से एक एंबुलेंस तेज सायनल बजाते हुए वहां से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। एंबुलेंस को रुकने का इशारा किया तो चालक पुलिस को देख घबरा गया और बगलें झांकने लगा। एंबुलेंस की चेकिंग की गई तो उसमें से एक महिला मरीज की तरह लेटी हुई दिखी, जो कि संदिग्ध प्रतीत हुई। एंबुलेंस की तलाशी के दौरान उसमें से 20 पेटी शराब बरामद हुई।

आरोपियों की पहचान पुलिस ने रवीना भटनागर निवासी कुमारवाड़ा आदर्श ग्राम ऋषिकेश, अभिषेक निवासी वाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश, प्रिंस निवासी बापूग्राम ऋषिकेश और सनी निवासी वीरभद्र ऋषिकेश के रूप में की है। रानीपोखरी के थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि रवीना पर नशा तस्करी के पहले भी मुकदमें दर्ज हैं। ये सभी गिरोह बनाकर शराब तस्करी करते हैं। एसएसपी/ डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने गिरोह को पकड़ने वाले थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा व उनकी टीम की सराहना की है। शिशुपाल राणा उत्तराखंड पुलिस के सबसे इमानदार व काबिल सीनियर दारोगाओं (उप निरीक्षक) में से एक हैं। वह अभी कई थाना- चौकियों की कमान संभाल चुके हैं और कई अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं। उत्कृष्ट कार्यों के लिए समय- समय पर उन्हें सम्मानित भी किया जाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *