देहरादून : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने शुक्रवार देर रात एम्स ऋषिकेश का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी और ट्रामा में भर्ती मरीजों का हाल जाना और यहां दी जा रही सुविधाओं को लेकर भी उनसे जानकारी ली। इस दौरान वह एम्स के अतिथि गृह में रुके। शनिवार सुबह वह ऋषिकेश से सड़क मार्ग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और फिर सुबह 8:00 वह फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। बता दें कि केन्द्रीय स्वस्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया उत्तराखंड भ्रमण पर आए थे।