देहरादून: देहरादून- हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला वन क्षेत्र अंतर्गत मणिमाई मंदिर के पास दुर्घटना में कार सवार महिला की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह के मुताबिक, स्विफ्ट कार में सवार दंपती देहरादून की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। कार में बैठी महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सुनीता उम्र 25 वर्ष पत्नी दीपेश डोगरा हनुमान मंदिर बालावाला के रूप में हुई है। जबकि घायल दीपेश डोगरा (उम्र 29 वर्ष) को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, एक वर्ष पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी।