देहरादून: उत्तरकाशी जिले की एक युवती से देहरादून- मसूरी हाईवे के पास जंगल में सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव तेजाब से जलाने के मामले में देहरादून पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जयकरण भगत बिहार के ग्राम लक्ष्मीपुर थाना साहियार, जिला सीतामढ़ी का रहने वाला है। इस मामले में यह नौवीं गिरफ्तारी है।
गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी सिटी सरिता डोबाल मामले का पर्दाफाश किया। बताया कि 13 जुलाई 2017 को मसूरी हाईवे पर चूनाखाला के जंगल में एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला था। उसका चेहरा झुलसा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि आरोपियों ने युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले थे, जो यहां मजदूरी करते थे।