देहरादून: सोमवार (27 मार्च) को देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष /हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत की ओर से स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून और ज़िंक फुटबाल एकेडमी उदयपुर राजस्थान के मध्य खेला पवेलियन ग्राउंड में फ्रेंडली मैच आयोजित किया गया, जिसमे जिंक फुटबाल एकेडमी ने 4-1 से विजय हासिल की। जिंक एकेडमी की तरफ से सुरियांश ने एक गोल और अमन ने 3 गोल किए। हॉस्टल की तरफ से एक मात्र गोल शेर सिंह के द्वारा किया गया।
मैच में मुख्य रेफरी उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव /चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत, सहायक रेफरी मनोज जोशी, अमन और अमित रहे।
मुख्य अतिथि आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के टेक्निकल कमेटी के सदस्य पूर्व भारतीय खिलाडी अरुण मल्होत्रा, पूर्व सर्विसेज खिलाडी सूबेदार मनीष शर्मा, कोच तरुण रॉय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मनोबल बढ़ाया।
ज़िंक फुटबाल एकेडमी ने हाल ही में इंडियन लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना लोहा मनाया। इसके दम पर एकेडमी के दो खिलाड़ियों का सिलेक्शन अंडर 17 भारतीय टीम में हुआ है।