देहरादून: एवरेस्ट स्टार ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित “प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023” नॉक आउट फुटबाल टूर्नामेंट के फ़ाइनल कैंट फ़ोर्ट व सीटी यंग के मध्य खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी रही। कैंट फ़ोर्ट की तरफ से अभिषेक ने तीसरे मिनट व 10वें मिनट में मोहित ने गोल किए। सीटी यंग की तरफ से निर्मल ने 28वें मिनट में व 33वें मिनट में मोहित ने गोल किया।
मैच का परिणाम पेनल्टी शूट आउट से निकला। जिसमें सीटी यंग ने कैंट फ़ोर्ट पर 7-6 से विजय प्राप्त की।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रेफरी की भूमिका में प्रकाश, अमित, अमन व गोपाल थापा शामिल रहे।
प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य में फुटबाल की इस तरह की प्रतियोगिता से स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में अपना हुनर और कौशल दिखाने का पूरा मौका मिला होगा। आने वाला समय आपका है। हमारे राज्य से पूर्व में भी कई ऐसे फुटबाल खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने अपने खेल से पुरे विश्व में राज्य और देश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उपविजेता टीम को ट्रॉफी व ₹21000 की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ठ अतिथियों में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा आशीष रावत, ओएनजीसी के मुख्य क्रीड़ा संयोजक देवेंद्र बिष्ट, पूर्व छात्र नेता संजय चौहान, कुलदीप जंधवाण, आशीष रावत, सुमित अधलक्खा, नरेंद्र सिंह खत्री, कुलवेन्द्र सिंह बोहरा, वॉर्ड नंबर 01 मालसी के पार्षद सुमेंद्र सिंह बोहरा, रविंद्र सिंह बोहरा, राज्य आंदोलनकारी व समाज सेवी मोहन खत्री, एवरेस्ट स्टार ग्रुप के निदेशक नितेंद्र सिंह बोहरा, तकनीकी सलाहकार वीरेंद्र रावत, दिग्विजय सिंह बोहरा, दिनेश ठाकुर, गुलशन शर्मा जी, देवेंद्र गुरुंग , पंकज सिंह बिष्ट, अरविंद सिंह चौहान, दीपक राणा, विकास चौहान, संजीव आर्य व राजीव आर्य मुख्य रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन राजनितिन सिंह रावत ने किया।