देहरादून : ऋषिकेश से लगे लक्ष्मणझूला घूमने आए गुरुग्राम हरियाणा के दो युवक नहाने के दौरान गंगा में डूबने लगे। इस दौरान एक युवक को बचा लिया गया जबकि दूसरा युवक लापता हो गया। एसडीआरएफ व जल पुलिस टीम उसे तलाश रही है।
लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने के मुताबिक, नितिन त्यागी सेक्टर दो बल्लभगढ़ हरियाणा को बचा लिया गया। इस दौरान इनका एक साथी हिमांशु छाबड़ा (28 वर्ष) पुत्र महेश छाबड़ा निवासी मकान नंबर 63/28 आशीर्वाद मैरिज लान के पास, ज्योति पार्क, गुड़गांव हरियाणा नदी में डूब गया। तीसरा साथी कार्तिक गंगा के किनारे खड़ा था।