दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराया तो विदेशी युवती को पीट दिया, गिरफ्तार

विदेशी युवती को पीटने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी। साभार- पुलिस

देहरादून : लक्ष्मणझूला क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने विदेशी युवती को जमकर पीट दिया। युवती को घायल हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। युवती का नाम मास्को रसिया निवासी एंजलीना (27 वर्ष) है। पुलिस ने हमलावर तीतरों, नकुड, सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी अनुज को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक, युवती मार्च प्रथम सप्ताह में लक्ष्मणझूला क्षेत्र में योग सीखने आई थी। वह रामझूला के पास होटल में ठहरी थी। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे वह भूतनाथ मंदिर के समीप घूम रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात अनुज के साथ हुई। आरोप है कि अनुज ने उसके सामने मित्रता का प्रस्ताव रखा जिसे उसने ठुकर दिया। इससे नाराज होकर उसने युवती को पीट दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि हमलावर अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में ले जाया गया। संबंधित दूतावास को घटना की सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *