देहरादून : ऋषिकेश में मुनिकीरेती पीडब्ल्यूडी तिराहा पर मंगलवार देर रात ब्रेक फेल होने पर टैंकर सड़क पर पलट गया, जिसके अंदर चालक फंस गया। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर चालक को बाहर निकाला। चालक की पहचान ताहिर खान (48 वर्ष) पुत्र मुख्तियार खान निवासी ग्राम रामपुर नवादिया, पोस्ट आफिस खुदागंज, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि वाहन चालक ने उन्हें बताया कि वाहन के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। चालक को अस्पताल भेजा गया।