देहरादून : उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी है। चारधाम समेत पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंचाई वाले इलाकों में हिम बात की सूचना है। बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में काफी बर्फबारी हुई है। केदारनाथ पैदल मार्ग से मजदूर बर्फ हटाने में लगे हुए हैं। पूर्णागिरि मार्ग में बाटनागाड़ के पास भारी मलबा आने की सूचना है। इसे हटाने को बुलडोजर लगाया गया है। झील व नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। तराई में गेहूं की खड़ी फसल को वर्षा व तेज हवा से नुकसान पहुंचा है। वहीं, रातभर से हो रही इस बारिश से तापमान लुढक गया है। जिस कारण ठंड फिर से लौट आई है। बारिश के चलते लोग घरों में दुबक गए हैं, उन्होंने रजाइयां और गर्म कपड़े फिर से निकाल दिए हैं, जबकि बाजार में व्यापारी अलाव का सहारा ले रहे हैं।