देहरादून: हरिद्वार जनपद के भगवानपुर क्षेत्र में मंडावर पुलिस चौकी के निकट सोमवार रात एक चलते हुए लोडर में अचानक आग लग गई।
पुलिस के अनुसार, आमिर लोडर चालक है। सोमवार को आमिर और क्लीनर खालिद निवासी चिलकाना चुंगी, सहारनपुर, लोडर में रसपीस की पेटियां लेकर सहारनपुर से रुड़की जा रहे थे। जैसे ही लोडर मंडावर चेक पोस्ट के समीप पहुंचा तो उसमें आग लग गई। चालक ने लोडर रोककर उससे सामान निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।