देहरादून: क्लेमेनटाउन क्षेत्र में नायक की पत्नी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आर्मी एरिया में फैमिली क्वार्टर में महिला ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। मृतका की पहचान राजेश्वरी पत्नी नायक रवि तेजा मूल निवासी चोला वीटू पोस्ट ऑफिस रसरेला जनपद प्रकासम आंध्र प्रदेश के रूप में हुई है। कुछ माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।