देहरादून: हरिद्वार जनपद में भगवानपुर के सरखेड़ी गांव में एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे के साथ कीटनाशक खा लिया। अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करीब दो सप्ताह पूर्व व्यक्ति की पत्नी की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। इसी के चलते वह तनाव में था। जोगिंदर दिव्यांग था और पेशे से हलवाई था। शनिवार देर शाम जोगेंद्र और उसके 15 वर्षीय बेटे शिवम ने कीटनाशक खा लिया।