देहरादून: वनंतरा रिसोर्ट प्रकरण में आरोपित पुलकित आर्या अंकित व सौरभ भास्कर को आरोप पत्रों पर सुनवाई के लिए कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में लाया गया है। इस दौरान आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालाँकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय परिसर में सुबह से ही भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। न्यायालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया।
कांग्रेस नेत्री ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोर्ट के बाहर सड़क जमकर प्रदर्शन किया। वह कोर्ट परिसर के बाहर लगी बैरीकेडिंग के ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस उठाकर ले गई।