देहरादून: देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में बिजनौर के रहने वाले युवक का शव मिला है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। मंगलवार की रात को वह विंग नंबर दो में अपने कमरे में सोने चला था। सुबह जब वह नहीं दिखा तो पड़ोसियों ने उसे आवाज दी, लेकिन जब कोई उत्तर नहीं मिला तो उन्होने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर खून से लतपत शव नग्न अवस्था में मिला। युवक के स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मौके पर हंगामा काटा है। एक माह बाद युवक की शादी थी। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।