देहरादून: डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रह चुके भारत के रेशलर द ग्रेट खली नाम से विश्व में पहचान बनाने वाले हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दलीप सिंह राणा परिवार सहित हनोल स्थित श्री सिद्धपीठ महासू देवता मंदिर पहुंचे। सातों भाइयों व परिवार के अन्य सदस्यों ने मंदिर में पूजा कर मत्था टेका। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।