देहरादून: पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति पर प्रेमिका और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। किसी से बताने पर उसने चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के पर मुकदमा दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है।
पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी के मुताबिक, सहारनपुर की एक महिला ने तहरीर दी है कि उसकी बहन आइएसबीटी क्षेत्र में रहती है। उसकी तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी 18 साल की है, जबकि अन्य छोटी हैं। आरोपी जावेद के उनकी बहन के साथ लंबे समय से शारीरिक संबंध हैं और वह दो साल से उसकी बहन के ही घर पर रहता है। सितंबर 2022 में आरोपी ने 18 वर्ष की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आठ मार्च 2023 को बेटी ने अपनी मौसी को जावेद के बारे में बताया। आरोपी ने बेटी को धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसका चेहरे पर तेजाब डाल देगा। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।