देहरादून: मुनिकीरेती थाना पुलिस ने एक किलो चरस के साथ स्विफ्ट कार सहित दो लोगों को पकड़ा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह के मुताबिक, सोमवार देर रात भद्रकाली चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया। कार सवार दो व्यक्तियों की जब तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 930 ग्राम चरस बरामद की गई। इनकी पहचान राकेश कुमार निवासी चांचक, थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश तथा सोतिन निवासी थाना सिडकुल, हरिद्वार के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।