देहरादून: तमंचा दिखाकर वसूली करने वाले युवक को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डालनवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एनके भट्ट ने के मुताबिक, किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि खटीक मौहल्ला करनपुर में एक व्यक्ति तमंचे के साथ घूम रहा है और लोगों पर रौब दिखा रहा है। इस पर पुलिस ने परेड ग्राउण्ड स्थित पानी की टंकी के पास से हिमांशु भागवानी निवासी नालापानी रोड, नई बस्ती, डालनवाला को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि तमंचे से वह यहां खेल के मैदान में आये लड़कों को डरा-धमकाकर रुपये वसूलता है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।