देहरादून : हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई। वह एक कंपनी में काम करती थी। शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। दोषी वाहन चालक की तलाश में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक, मध्यप्रदेश के थाना राजेन्द्र ग्राम, जनपद अनूपपुर निवासी, मिथिलेश पटवार पत्नी छोटेलाल भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर में एक कंपनी में कर्मचारी थी। वह बीते शनिवार रात ड्यूटी से लौट रही थी। सिसौना गांव के पास हाईवे पर उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।