राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने भी किया रास्ता रोको आन्दोलन का समर्थन

देहरादून : ईपीएस -95 ( पेंशन) के लिये 15 मार्च को होने जा रहे रास्ता रोको आन्दोलन को राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की बैठक में पूर्ण समर्थन दिया है।
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की प्रान्तीय कार्यकारणी की बैठक गांधी रोड स्थित परिवहन निगम संयुक्त परिषद कार्यालय में प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेश गोसाईं की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किये गये , जिसमें ईपीएस पेंशन -95 के लिये चलाये जा रहे देशव्यापी आन्दोलन के तहत 15 मार्च को रास्ता रोको आन्दोलन में भागेदारी करने का निर्णय लिये जाने के साथ शासन द्वारा माह जुलाई 2022 से जारी 4 % महंगाई भत्ते किस्त, मकान किराया भत्ता जारी न किये जाने पर मा मुख्यमंत्री से वार्ता के पश्चात संघर्ष का ऐलान, महासंघ के चुनाव व प्रान्तीय अधिवेशन माह मई में करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक का संचालन महासचिव बी एस रावत द्वारा किया गया। बैठक में दिनेश पन्त , प्रेमसिंह रावत, राजेश पेटवाल, अनुराग नौटियाल, अजय बेलवाल, राम कुमार, विजय खाली, टी एस विष्ट, दिवाकर शाही, दिनेश गौसाई, बी एस रावत मनमोहन चौधरी आदि उपस्थित रहे।

दिनेश गौसाई बी एस रावत

अध्यक्ष महासचिव
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखण्ड देहरादून


सार्वजनिक निगमों निकायों उपक्रमों के कार्मिकों का कोरानाकाल 1-6-19 से 1-6-21 का फ्रीज महंगाई भत्ता स्वीकृत होने पर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा माo मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया।
कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा राज्य कार्मिकों का महंगाई भत्ता फ्रीज किया गया था जो 1-7-2021 में जारी किया गया था । उसका लाभ उस दौरान सेवारत कार्मिकों को मिला परन्तु 1-6-2019 से 1-7-21 के मध्य सेवानिवृत्त हुते सार्वजनिक निगमों, निकायों, उपक्रमों के कार्मिकों को इसका लाभ नहीं मिल पाया था । जिसके कारण उनके नगदीकरण और ग्रेच्युटी में भारी अन्तर आ गया था । राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखण्ड लगातार शासन और सरकार पर दबाव बना रहा था ।
लम्बा समय गुजरने के पश्चात आदेश होने पर महासंघ द्वारा धन्यवाद करते 1-7-22से राज्य कार्मिकों को दी गयी 4 % मंहगाई भत्ते की किस्त को जारी करने का अनुरोध किया गया है । जो सार्वजनिक उधोग विभाग के बिचाराधीन है ।

दिनेश गौसाई बी एस रावत
अध्यक्ष महासचिव

राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखण्ड देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *