देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान धामी ने उन्हे अप्रैल माह से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने का न्योता दिया। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों की सराहना की। साथ ही भर्ती परीक्षाओ की शुचिता के लागू किए गए कठोर नकलरोधी कानून को भी सराहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यपथ पर चलते हुए उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हो रहा है।
यह भी देखे- BIG BRAKING : देहरादून के भंडारीबाग में वृद्धा की हत्या करने वाला गिरफ्तार