देहरादून: भगवान केदारनाथ धाम के कपाट पंचांग गणना के अनुसार 25 अप्रैल को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इससे पहले 20 अप्रैल को भैरवनाथ पूजा की जाएगी। 21 अप्रैल को भगवान केदार की चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान करेगी और रात्रि विश्राम के लिए गुप्तकाशी पहुंचेगी। 22 को फाटा, 23 अप्रैल को गौरीकुंड में विश्राम करेगी। 24 अप्रैल को डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी।
25 अप्रैल 2023 को 6 बजकर 20 मिनट पर मेष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। वहीं, अभी तक केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर जगह -जगह बर्फ की मोटी परत जमी है, जिसको हताने का कार्य इन दिनों चल रहा है। इन दिनों वहां सैकड़ों मजदूर इस काम में लगे हैं। बताया जा रहा है फिलहाल घोड़े-खच्चरों की आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया गया है, लेकिन अभी भी कई जगह बर्फ जमी है। इसे यात्रियों के लिए पैदल आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है।