देहरादून : अभिनेता, निर्माता- निर्देशक, कामेडियन व पटकथा लेखक सतीश कौशिक का एनसीआर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सतीश के दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन की सूचना दी। बताया जा रहा है कि सतीश कौशिक दोस्तों के साथ होली मनाने दिल्ली आए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ी। बालीवुड के कलाकारों, राजनेताओं का सोशल मीडिया के माध्यम से सतीश को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है।
आपको बता दें कि सतीश कौशिक का उत्तराखंड से गहरा लगाव था। अंतिम बार वह वर्ष 2022 में वेबसीरीज गंस एंड गुलाब्स की शूटिंग के लिए देहरादून आए थे। दून में अपने कई मित्रों से मुलाकात भी की थी। यहां उनका एक नई फिल्म की शूटिंग का सपना था। उन्होंने शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने का वादा भी किया था, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया। अभिनेता बृजेंद्र काला के मुताबिक, कागज व मेंटल फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मिला। उनकी खासियत थी कि फिल्म में कहीं भी फिट हो जाते थे। अभिनेता सतीश शर्मा के मुताबिक, मार्च 2022 में वह वेबसीरीज की शूटिंग के लिए दून आए थे। एक हफ्ते तक विभिन्न क्षेत्रों में दृश्य फिल्माए गए। उन्होंने एक नई फिल्म बनाने व इसके लिए लोकेशन तलाशने का वादा किया था। लेकिन सुबह उनके निधन की खबर सुनने में स्तब्ध हैं। सिनेमा की दुनिया में लगभग चार दशक तक काम करने वाले सतीश कौशिक की गिनती उन कलाकारों में की जाती है, जिन्होंने अभिनय के साथ लेखन और निर्देशन में भी अपना कमाल दिखाया है। सतीश कौशिक ने यूं तो अनगिनत फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘जाने भी दो यारों’, ‘जमाई राजा’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘चल मेरे भाई’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘ब्रिक लेन’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ जैसी कई नामी फिल्मों में काम किया है। साजन चले ससुराल में वह अभिनेता के दोस्त थे, जिसमें उन्होंने मुत्तू स्वामी का किरदार बखूबी निभाया और फिल्म मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर के साथ अभिनय किया। जिसमें उनका नाम कैलेंडर था, जो काफी पसंद किया गया। आज हर किसी की जुबान पर यही है कि एक बड़ा कलाकार और हंसमुख स्वभाव और व्यवहार कुशल इन्सान वक्त से पहले ही हमसे दूर चला गया है।