देहरादून: रणजी ट्रॉफी में बडौदा के खिलाफ उत्तराखंड के अग्रिम तिवारी ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 5 विकेट चटकाए। मंगलवार को देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में उत्तराखंड और बड़ौदा के बीच मुकाबला शुरू हुआ। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उत्तराखंड के गेंदबाजों के आगे बडौदा की पहली पारी 86 रनों पर सिमट गई। अग्रिम तिवारी ने 5 विकेट झटके। दीपक धपोला और अभय नेगी ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि मयंक मिश्रा ने एक विकेट लिया। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखंड ने 4 विकेट खोकर 74 रन बना दिए हैं। स्वप्निल सिंह 17 और आदित्य तारे 26 रन बनाकर क्रीज पर जमें हुए हैं। इससे पहले उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा एक रन और कप्तान जीवनजोत सिंह खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे स्थान पर बल्लेबाजीे करने उतरे कुणाल चंदेला ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस बार वह बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाए और 14 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आर्यन शर्मा भी 2 रन पर आउट हो गए। बड़ौदा के लिए बाबाशाफी पठाने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए। आपको बता दें कि रणजी के इस सीजन में इलीट ग्रुप में उत्तराखंड अभी तक 5 मुकाबले खेल चुकी है, 3 मैच में उसे जीत हासिल हुई है जबकि दो मैच ड्रा हुए हैं। 23 अंकों के साथ उत्तराखंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर है। उत्तराखंड अगर यह मैच जीत जाती है तो वह नॉकआउट राउंड में पहुंचने की प्रबल दावेदार हो जाएगी।