देहरादून : रुड़की में युवतियों को अबला समझना युवक को भारी पड़ गया। पीछा करते हुए युवक फब्तियां कस रहा था, कुछ देर युवतियों ने इसे अनदेखा किया, लेकिन जब युवक नहीं माना तो उन्होंने उसे डंडे से दौड़ा- दौड़ा कर पीट दिया। घटना का किसी ने वीडियो बनकर इंटरनेट पर वायरल भी कर दिया।
दरअसल, सोमवार शाम दो युवतियां सिविललाइंस क्षेत्र के नीलम टॉकीज रोड से होकर कहीं जा रही थी। इसी दौरान युवक उनका पीछा करने लगा और फब्तियां कसने लगा। इस बात से नाराज हुई युवतियो ने डंडा लेकर युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया। मामला बढ़ता देख युवक वहां से भाग गया। युवती काफी दूर तक युवक का पीछा करती रही। इसी दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर डाल दिया। प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।