हरिद्वार : हरिद्वार जिले में रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी में दबंगों ने पल्लेदार को पीट दिया। जिसमें उसे गंभीर चोट आई है। रविवार सुबह कुछ युवक सब्जी की दुकान में पहुंचे। जहां पर विवाद होने पर इन्होंने पल्लेदार असलम को पीट दिया। क्षेत्र के दुकानदारों ने विरोध किया तो उनके साथ भी अभद्रता की गई। असलम ने पुलिस को तहरीर दी है। घटना का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।