
देहरादून : केआई स्पोर्ट्स कंपनी ने खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में उत्तराखंड में एक और कदम बढ़ाया है। कंपनी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के बॉलिंग ऑलराउंडर मयंक मिश्रा को स्पॉन्सर किया है। मयंक को बाकायदा इसके लिए केआई स्पोर्ट्स के निदेशक निशांत गुप्ता ने पत्र सौंपा है।

मयंक की यह स्पॉन्सरशिप फिलहाल एक साल के लिए होगी। उत्तराखंड में केआई स्पोर्ट्स के प्रतिनिधि संजय सिंह के मुताबिक, मयंक मिश्रा अब आगामी एक साल तक जो भी मैच खेलेंगे उनमें केआई स्पोर्ट्स की किट इस्तेमाल करेंगे। मयंक के अलावा केआई स्पोर्ट्स विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के विस्फोटक बल्लेबाज करनवीर कौशल, ऑलराउंडर दिक्षांशु नेगी और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की महिला टीम की खिलाड़ी नीलम भरद्वाज को स्पॉन्सर कर चुका है।

केआई स्पोर्ट्स के प्रतिनिधि संजय सिंह उत्तराखंड में खेल विशेष रूप से क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। देहरादून निवासी संजय उत्तराखंड में दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और विभागीय क्रिकेट लीग से जुड़े हुए हैं। वह इन दोनों खेल संस्थाओं के सोशल मीडिया प्रभारी हैं। संजय का राइजिंग उत्तराखंड क्रिकेट नाम से फेसबुक पेज भी है। जिसमें वह उत्तराखंड में क्रिकेट और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लिखते रहते हैं। साथ ही देश-दुनिया में क्रिकेट समेत अन्य खेल की ताजा जानकारी भी साझा करते रहते हैं।