देहरादून: टिहरी गढ़वाल जनपद में पौखाल रेंज के ग्राम थापला में बीती शनिवार रात कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार बाथरूम में घुस गया। यह घटना ग्रामीण आकाश ने देखी तो उसने बाथरूम के बाहर से कुंडी लगा दी। कुत्ता और गुलदार दोनों बाथरूम में बंद हैं। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की पोख़ाल रेंज से स्टाफ मौके पर पिंजरा लेकर पहुंच गया है।