चमोली : जिला क्रिकेट संघ चमोली द्वारा आयोजित 21वीं जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को करणशिला कर्णप्रयाग और रॉयल क्रिकेट क्लब नंदासेन के बीच मुकाबला खेला गया ।
करणशिला कर्णप्रयाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी करणशिला कर्णप्रयाग की टीम ने 40 ओवरों में 350 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा रन अमित मैखुरी ने 116 रन , करण चौहान ने 89 रन बनाए। रॉयल क्रिकेट क्लब नंदासेन की तरफ से गेंदबाजी में रविन्द्र आर्य ने दो और हिमांशु ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब नंदासेन की पूरी टीम ने 36. 3 ओवर में 244 रनों पर आल आउट हो गई, जिसमे सबसे ज्यादा रन सुबोधित आर्य ने 132 रन बनाए, जिसमे 20 चौके , 3 छक्के शामिल रहे। अशोक ने 28 रनों की पारी खेली। करणशिला कर्णप्रयाग की ओर से गेंदबाजी में नितेश डिमरी ने तीन, धर्मेंद्र, अभिषेक और सावन नौटियाल ने दो-दो और प्रवीण चौहान ने एक विकेट लिया। करणशिला कर्णप्रयाग ने मैच 106 रनों से जीत लिया।
इस मौके पर पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली जिले के सचिव नरेन्द्र शाह , ज़िला अध्यक्ष पवन सिंह भंडारी, कर्णप्रयाग ब्लॉल प्रभारी प्रदीप भंडारी , लीग प्रभारी सूरज रावत, समाजसेवी संतोष कोहली , मैच के निर्णायक नागेंद्र नेगी और नितेश बिष्ट, स्कोरर धीरेंद्र लिंगवाल आदि उपस्थित थे।