देहरादून : उत्तराखंड शासन ने चार पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। आदेश के मुताबिक, चमोली के डिप्टी कलेक्टर हिमांशु कफल्टिया को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(यूकेएसएसएससी) के परीक्षा नियंत्रक पद पर भेजा है।वहीं, अपर जिलाधिकारी देहरादून कृष्ण कुमार मिश्रा को अपर जिलाधिकारी टिहरी के पद पर स्थानांतरित करते हुए सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तथा संयुक्त सचिव राज्य लोक सेवा आयोग हरिद्वार शालिनी नेगी को देहरादून में एसडीएम के पद पर भेजा गया है।अपर जिलाधिकारी टिहरी रामजी शरण शर्मा को अपर जिलाधिकारी देहरादून के पद पर भेजा है। शासन ने देर रात ये आदेश जारी किए हैं।
सूचना PDF प्राप्त करे – FDF