देहरादून: हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भिस्तीपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने संत रविदास मंदिर में घुसकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रदर्शन किया। हंगामा होने पर झबरेड़ा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को शांत करवाया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।