देहरादून : महाराष्ट्र के पुणे में चल रही 84वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की उभरती हुई युवा शटलर अनुपमा उपाध्याय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। फाइनल में अनुपमा उपाध्याय ने छतीसगढ़ की आकर्षी कश्यप को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 20-22, 21-17, 24-22 से हराया।
यह भी देखे- लापता बेटे को सामने देखा तो छलक पड़ी बूढ़ी मां की आंखें, पांच माह पूर्व मध्य प्रदेश से हुआ था गायब
अनुपमा की इस जीत पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने उन्हें पांच लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। लक्ष्य सेन ने ट्वीट कर दी बधाई हर तरफ से अनुपमा को बधाई मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय शटलर उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। लक्ष्य ने कहा है कि अनुपमा उपाध्याय को बधाई 2023 सीनियर नेशनल चैंपियन बनने पर। मुझे यकीन है कि बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि मैं और अनुपमा ने एक साथ यात्रा साझा की हैं, क्योंकि हम दोनों अल्मोड़ा, मेरे गृहनगर से शुरू हुए थे और पहले मेरे गुरु, मेरे पिता (डीके सेन) द्वारा प्रशिक्षित किए गए थे और अब हम पीपीबीए में एक साथ प्रशिक्षण लेते हैं। वहीं, कई खेल प्रेमी अनुपमा को भविष्य की स्टार खिलाड़ी बता रहे हैं।