देहरादून: हरबर्टपुर में क्लाउड वेडिंग प्वाइंट के समीप खनन से लदे एक डंपर ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति हरबर्टपुर के अध्यक्ष संदीप त्यागी की मौत हो गई।
बुधवार देर रात यह हादसा हुआ है। संदीप त्यागी कार से हरबर्टपुर से घर ढलीपुर ढकरानी जा रहे थे। किसी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और संदीप को लेमन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद डंपर छोड़कर चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।