देहरादून: हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा थाना क्षेत्र तहत सुसाड़ी गांव के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान राजेश (45) के रूप में हुई है। उसका शव पेड़ से लटका मिला। मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक, राजेश देवबन्द के दुगचाडी गांव के एक वक्ति के यहां नोकरी करता था।