देहरादून: यूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रूपेंद्र जयसवाल है, जो आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी के मालिक राजेश चौहान का परिचित है। रूपेंद्र फरार चल रहा था, उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।आरोप है कि रूपेंद्र ने ही पेपर आउट करवाया था। इसने राजेश चौहान से पेपर लेकर सादिक मूसा को दिया था।