देहरादून : शुक्रवार सुबह दिल्ली से हरिद्वार जल लेने जा रही श्रद्धालुओं की कार दिल्ली- हरिद्वार हाईवे पर ढंढेरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार एक ट्रक में घुस गई। कार सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बवाना दिल्ली के निवासी हैं। मृतकों की पहचान मनजीत और नीतू के रूप में हुई है। घायल अंशु को सिविल हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है।