चोरी की 02 घटनाओ का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा

*घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को अलग-अलग थाना क्षेत्रो से पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई 02 बैट्रियां तथा लगभग 20 हजार रू0 मूल्य की कापर वायर हुई बरामद।*

*घटना में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने किया सीज।*

*गिरफ्तार दोनो अभियुक्त नशे के छवि आदी, नशे की पूर्ति के लिए दिया था चोरी की घटनाओ को अंजाम।*

देहरादून। 26/01/2026 को वादी सुखमनप्रीत सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी चन्द्रभागा ऋषिकेश देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा नगर निगम की पार्किंग में खडे उनके वाहन टाटा इन्ट्रा संख्या: यू0के0-07- सीडी-7294 की बैट्री चोरी कर ली गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 43/26 धारा 305(बी) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक: 26-01-26 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल अभियुक्त अभिषेक कल्याण को ट्रांजिट कैंप के पीछे वाले गेट से पास से घटना में चोरी की गयी 02 बैट्ररियों व घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा वाहन संख्या यू0के0-14-जे-9628 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो लोकल एरिया में ड्राइवर का कार्य करता है, जिस कारण उसे आस-पास के क्षेत्रों में खडे वाहनों के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी रहती थी। अपने नशे तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये अभियुक्त द्वारा उक्त बैट्री चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

अभिषेक कल्याण पुत्र श्री गोविंद कल्याण निवासी गली नंबर 2 बापू ग्राम नियर पंचायत घर कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, (उम्र 32 वर्ष)

*बरामदगी:*
(1) घटना में चोरी की गई 02 अदद बैट्री
(2) घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन संख्या: यू0के0-14-जे-9628 होंडा कंपनी। कोतवाली विकासनगर*

दिनांक: 26/01/2026 को रविन्द्र सिंह सेक्यूरिटी सुपरवायजर सोलर प्लांट ढकरानी द्वारा ढकरानी स्थित सोलर प्लांट से कॉपर वायर चोरी करने की दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0सं0- 21/2026 धारा 303(2)बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूस्प चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 26/1/2026 की रात्रि अभियुक्त फयाज पुत्र श्री स्व० श्री अहमद अली निवासी ढकरानी कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून उम्र 27 वर्ष को मय चोरी के माल के साथ विकासनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकता की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त उक्त चोरी की गई कापर वायर को स्थानीय कबाडियों को बेचने की फिराक में था, इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*

फयाज पुत्र स्व० अहमद अली निवासी ढकरानी, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र 27 वर्ष

*बरामदगी:-*

कॉपर की वायर के टुकडे (अनुमानित मूल्य 20 हजार रुपये)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *