एमडीडीए के बुलडोजर और जेसीबी से नहीं बचेगी एक इंच भी अवैध प्लॉटिंग

 ▪️ 10 हजार बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, 1000 से अधिक निर्माण सील

▪️ नक्शा नहीं, नियम नहीं… तो बख़्शा नहीं!

▪️ उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में ज़ीरो टॉलरेंस एक्शन जारी

मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा, सख़्त और निर्णायक अभियान चला रखा है। अब तक करीब 10 हजार बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया जा चुका है, जबकि 1000 से अधिक अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

यह अभियान किसी एक दिन या एक क्षेत्र तक सीमित नहीं, बल्कि लगातार, रोज़ाना और ज़मीन पर उतरकर किया जा रहा है। हर दिन अवैध निर्माण चिन्हित हो रहे हैं और नियमानुसार सीलिंग व ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। एमडीडीए ने साफ संदेश दिया है कि बिना नक्शा पास कराए और नियमों की अनदेखी कर किए गए किसी भी निर्माण को बख़्शा नहीं जाएगा।

🔴 अवैध प्लॉटिंग शहरी नियोजन और जनसुरक्षा पर सीधा हमला

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति को पूरी सख़्ती से लागू किया है। फील्ड निरीक्षण, तकनीकी रिपोर्ट और शिकायतों के आधार पर अवैध निर्माणों की पहचान कर बिना देरी कार्रवाई की जा रही है।

प्राधिकरण का मानना है कि अवैध कॉलोनियां भविष्य में जलभराव, ट्रैफिक जाम, पेयजल संकट और आपदा जैसे हालात पैदा करती हैं, जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ता है।

⚠️ भोले-भाले नागरिकों को गुमराह करने वालों पर भी कड़ा प्रहार

एमडीडीए ने अवैध प्लॉटिंग कर लोगों को धोखे में रखकर प्लॉट बेचने वालों के खिलाफ भी सख़्त रुख अपनाया है। ऐसे लोगों पर सीलिंग, ध्वस्तीकरण, कानूनी कार्रवाई और भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

📍 इन क्षेत्रों में सबसे अधिक कार्रवाई

विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई, हरबर्टपुर, मेहूंवाला माफी, माजरीग्रांट, पोखरी, नौगांव मांडूवाला, शिमला बाईपास रोड, प्रेमनगर, सहस्रधारा रोड, छिदरवाला, पित्थूवाला, हरभवाला, धर्मावाला, धौलास, लांघा रोड, डोईवाला क्षेत्र के तेलपुरा, चीनी मिल रोड, थानो रोड, भोगपुर, घमंडपुर, भानियावाला, रानीपोखरी, लालतप्पड़, कुआंवाला, हर्रावाला, बालावाला, गुलरघाटी, नकरौंदा, नथुवाला, मोहकमपुर, दूधली, शेरपुरा, बीएफ कैंप, रायपुर और धर्मपुर क्षेत्र।

🗣️ अवैध निर्माण का मतलब तयशुदा ध्वस्तीकरण — बंशीधर तिवारी

एमडीडीए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण और प्लॉटिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह अभियान रुकने वाला नहीं है।

उन्होंने जनता से अपील की कि भूमि खरीदने या निर्माण से पहले एमडीडीए से विधिवत अनुमति अवश्य लें, अन्यथा नुकसान की पूरी जिम्मेदारी स्वयं की होगी।

🗣️ चिन्हित होते ही सीलिंग और ध्वस्तीकरण — मोहन सिंह बर्निया

एमडीडीए सचिव ने बताया कि टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। अवैध निर्माण चिन्हित होते ही तत्काल सील और ध्वस्त किया जा रहा है। कानून को चुनौती देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।

🔔 एमडीडीए का साफ संदेश:

या तो नियमों के दायरे में रहकर निर्माण करें, या फिर बुलडोजर के लिए तैयार रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *