उत्तराखंड में साल की पहली बर्फबारी, 26 जनवरी तक सर्द मौसम का अलर्ट


मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को साल की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में जमकर बारिश और बर्फबारी हुई। इससे पूरे राज्य में तापमान में गिरावट आई है और मौसम में ठंडक काफी बढ़ गई है।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम का मिजाज इसी तरह ठंडा और खराब बना रह सकता है। बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं।

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी, देहरादून और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों ने 24 जनवरी को जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

द ग्रीन व्यू रिजॉर्ट, बुरांसखंडा, मसूरी-धनौल्टी-चंबा हाईवे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *