सेलाकुई पुलिस की मुस्तैदी से चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून, 21 जनवरी 2026।
जनपद देहरादून में वाहन चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए दून पुलिस ने थाना सेलाकुई क्षेत्र में हुई मोटर साइकिल चोरी की घटना का महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद कर ली है।
दिनांक 20 जनवरी 2026 को वादी श्री विजय कुमार पुत्र दीपचंद, निवासी बंसीवाला झाझरा, जनपद देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई में तहरीर दी गई कि उनकी मोटर साइकिल स्प्लेंडर संख्या यूके-07-एवी-0096 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई में मु0अ0सं0-11/2026, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
सीसीटीवी, मुखबिर तंत्र और सघन चेकिंग से मिली सफलता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच, संदिग्ध मार्गों की निगरानी, मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ ही पूर्व में वाहन चोरी में संलिप्त अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया।
लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप 20 जनवरी 2026 को चेकिंग के दौरान धूलकोट तिराहा के पास से मुखबिर की सूचना पर आशीष एवं सुभान अली को चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
नशे की लत में दिया था चोरी को अंजाम
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा आसपास के क्षेत्रों में मजदूरी का कार्य करते हैं। नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उन्होंने उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया था और बाइक को बेचने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
आशीष, पुत्र रघुवीर, निवासी अब्दुल्लापुर रमसावाला, थाना सेलाकुई, देहरादून, उम्र 26 वर्ष
सुभान अली, पुत्र राशिद अली, निवासी उपरोक्त, उम्र 35 वर्ष
बरामदगी
मोटर साइकिल स्प्लेंडर संख्या यूके-07-एवी-0096
पुलिस टीम
उ0नि0 सुमेर सिंह
उ0नि0 उमेद असवाल
कां0 उपेंद्र भंडारी
कां0 सोहन
दून पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में जन विश्वास मजबूत हुआ है तथा वाहन चोरों के विरुद्ध पुलिस की सख्त नीति का स्पष्ट संदेश गया है।