बिना मानचित्र निर्माण पर जीरो टॉलरेंस, 16 बीघा अवैध प्लॉटिंग भी ध्वस्त
मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं अनधिकृत प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को कई स्थानों पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई की। एमडीडीए ने स्पष्ट किया कि बिना मानचित्र स्वीकृति और नियमों के विपरीत किसी भी प्रकार का निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पैसिफिक गोल्फ क्षेत्र में अवैध निर्माण सील
एमडीडीए की टीम ने सहस्त्रधारा रोड स्थित पैसिफिक गोल्फ, कुल्हान क्षेत्र में कुलदीप द्वारा किए गए अवैध निर्माण को सील किया। यह कार्रवाई संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के निर्देश पर सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता विदिता कुमारी, सुपरवाइजर एवं पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
ऋषिकेश में अवैध आवासीय भवन ध्वस्त
वीरभद्र रोड, वीरभद्र शिव मंदिर के समीप ऋषिकेश क्षेत्र में भावेश जोशी एवं अन्य द्वारा बनाए गए अवैध आवासीय भवन को एमडीडीए ने ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता पूनम सकलानी तथा पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
आरकेडिया ग्रांट में 16 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर
देहरादून के आरकेडिया ग्रांट क्षेत्र में मकबूल इरफान, अरविंद मनोडी एवं अन्य द्वारा की जा रही लगभग 16 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर भी एमडीडीए ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण किया। इस दौरान सहायक अभियंता विजय सिंह रावत, अवर अभियंता अभिजीत सिंह थलवाल एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
एमडीडीए का साफ संदेश—नियम तोड़े तो कार्रवाई तय
प्राधिकरण ने दो टूक कहा कि भविष्य में भी अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ सघन अभियान जारी रहेगा।
उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी का बयान
उपाध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में नियोजित और संतुलित विकास एमडीडीए की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध निर्माण कानून के साथ-साथ पर्यावरण और जनसुविधाओं के लिए भी नुकसानदायक हैं। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया का बयान
सचिव ने बताया कि सभी कार्रवाइयाँ नियमानुसार और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत की जा रही हैं। नोटिस के बाद ही सीलिंग या ध्वस्तीकरण किया जाता है। एमडीडीए का उद्देश्य दंड नहीं, बल्कि नियोजित विकास को बढ़ावा देना है।